[ad_1]
‘नई शिक्षा नीति 2020 में शैक्षणिक परिवर्तन’ पर 6 दिवसीय डेवलपमेंट कार्यक्रम का शुभारंभ
फतेहाबाद।
‘नई शिक्षा नीति 2020 में शैक्षणिक परिवर्तन’ विषय को लेकर मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय फतेहाबाद में 6 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के प्रथम दिवस का शुभारंभ प्रो. आरती गौड़, डीन, चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी सिरसा द्वारा मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के बतौर प्रो. वंदना पुनिया, डीन और प्रमुख, शिक्षा विभाग, एचआर डीसी, जीजेयू हिसार ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के उपप्रधान संजीव बत्रा व कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने अभिभाषण द्वारा किया गया। उन्होंने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने अभिभाषण में बताया कि यह प्रोग्राम शिक्षकों को नवाचार, शिक्षा के नए माध्यम और शिक्षा में उनके कौशल में सुधार करने का एक अच्छा मौका प्रदान करता है। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन समिति के उपप्रधान संजीव बत्रा, प्राचार्या डॉ. जनक मेहता, मनोहर मेमोरियल पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुरुचरण दास, कार्यशाला संचालिका डॉ. कविता बत्रा द्वारा आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रो. आरती गौड़ ने कहा कि शिक्षा नीति 2020 के आदर्शोँ के परिप्रेक्ष्य में ऐसे प्रोग्राम से शिक्षक समुदाय को नवाचारित शिक्षा प्रक्रियाओं का परिचय हो सकता है जो छात्रों की सोचने की क्षमता और सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करेगा। मुख्य वक्ता प्रो. बंदना पुनिया ने अपने व्याख्यान में डिजिटल टूल का महत्व बताते हुए आज के समय में इसकी प्रसंगिकता का उल्लेख किया। आज के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की महिला प्रकोष्ठ की ओर से प्रकाशित एडिटेड बुक ‘प्रगतिशील महिलाओं के बढ़ते कदम’ का विमोचन किया गया और महिला प्रकोष्ठ के प्रभारी सुमन बिश्नोई को मुख्य अतिथि, प्रबंधक समिति द्वारा पुस्तक के सम्पादन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम के प्रथम सत्र के आरंभ में मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ. रविकांत, नेहरू शिक्षण महाविद्यालय सिरसा से रहे। उन्होंने नई शिक्षा नीति में आए शैक्षणिक परिवर्तन के बारे में प्रतिभागियों से चर्चा की और उससे संबंधित विषयों की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में देश विदेश के 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मंच संचालन का कार्य डॉ. कविता बत्रा और डॉ. ज्योति चौधरी द्वारा किया गया।

#FDP2023 #NEP2020 #FacultyDevelopmentProgram #sixday #newpoilcy #cdlu #mmpgcollege #education #college #teacher






[ad_2]

Source