[ad_1]
आज मनोहर मेमोरियल शिक्षण महाविद्यालय फतेहाबाद में आध्यात्मिक प्रकोष्ठ की तरफ से दीपावली के शुभ अवसर पर महाविद्यालय में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बी .एड. डी.एल.एड.व .बी ए.बी.एड. के के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। थाली सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम सिमरन पलक व द्वितीय किरण व तृतीय निधि स्थान प्राप्त किया। मोमबत्ती बनाओ व सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम पलक द्वितीय महक व तृतीय सक्षम स्थान प्राप्त किया, दिया सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम हरजीत द्वितीय मनीषा वृत्तीय कर्मजीत स्थान प्राप्त किया, कार्ड बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम महक द्वितीय tisha और तृतीय महक स्थान पर रहे । रंगोली मे प्रथम पूजा द्वितीय मुस्कान और तृतीय स्थान पर निर्मला रही।इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिकाश्री मति सुमन लता व श्री मति अमनप्रीत कौर ने निभाई। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य आज की पीढ़ी को अपनी परंपरा, संस्कृति, रीति-रिवाज को संजो कर रखना और उसके महत्व को बताना था। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन समिति के समस्त सदस्यों एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. जनक रानी ने इंचार्ज सुनीता तलवाड ,सुमन लता, सुनीता रानी व रेखा रानी और समस्त स्टाफ सदस्यों तथा विद्यार्थियों को धनतेरस, दीपावली, विश्वकर्मा दिवस, गोवर्धन पूजा व भाई दूज की शुभकामनाएं दी और एनएसएस यूनिट के इंचार्ज डॉ. कमला जोशी ने विद्यार्थियों को प्रदूषण रहित दीपावली मनाने की शपथ दिलाई और प्रदूषण रहित दीवाली मानने के लिए प्रेरित किया।






[ad_2]

Source