[ad_1]
आज मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय, फतेहाबाद में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के उपलक्ष्य में महिला प्रकोष्ठ की ओर से ‘लैंगिक सवेंदनशीलता’ विषय पर व्याख्यान करवाया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर श्रीमती हरबंश कौर, महिला सुरक्षा अधिकारी फतेहाबाद ने शिरकत की। उन्होंने इस विषय पर अपने व्याख्यान में लिंग आधारित भेद-भाव और पुरातन धारणाओं के कारणों व समाधान पर चर्चा की। इसके साथ उन्होंने घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 और बाल-विवाह निषेध अधिनियम 2006 पर विद्यार्थियों को जागरुक किया। इस कार्यक्रम का संचालन महिला प्रकोष्ठ की इंचार्ज सुमन बिश्नोई द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में डा. कविता बतरा ने मुख्य वक्ता को स्मृति चिह्न भेंट कर धन्यवाद किया और सभी स्टाॅफ सदस्यों को अन्तर्राष्टीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी।

#internationalwomensday #domesticviolance #awareness #womenproblems #womenprotection #childprotection #cdlu #education#teacher #mmpgcollege






[ad_2]

Source