बीएड कॉलेज में इंटर्नशिप ओरियनटेशन में एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग पर कार्यशाला आयोजित
25 नवंबर से स्कूलों में 16 हफ्तों की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए जाएंगे बीएड विद्यार्थी
फतेहाबाद।
मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में चल रही इंटर्नशिप ओरियनटेशन में आज एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। अगस्तय फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में विशेष तौर पर अगस्तय फाउंडेशन से अखिलेश कुमार व संदीप गुप्ता ने भाग लिया। उन्होंने विद्यार्थियों को पाठ्य योजना व गतिविधियां आधारित शिक्षण के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियां करवाकर उनको कार्यशाला का वास्तविक अनुभव भी करवाया। बता दें कि एमएम शिक्षण महाविद्यालय में बीएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए 18 से 23 नवंबर तक इंटर्नशिप ओरियनटेशन चल रहा है। इसके बाद सभी विद्यार्थी 25 नवंबर से 16 इफ्तों के लिए अलग-अलग स्कूलों में प्रैक्टिकल टे्रनिंग के लिए जाएंगे। 17 मार्च 2025 को ये सभी विद्यार्थी अपनी इंटर्नशिप पूरी करके वापस महाविद्यालय में आएंगे। इसको लेकर 23 नवंबर को सभी विद्यार्थियों को इंटर्नशिप लैटर दिए जाएंगे। कार्यशाला के अंत में सभी विद्यार्थियों का उत्साह चरम सीमा पर था। इंटर्नशिप इंचार्ज डॉ. नरेन्द्र कुमार ने अगस्तय फाउंडेशन की तरफ से आए मेहमानों का स्वागत किया तथा विद्यार्थियों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ. गुंजन बजाज, सुमनलता, बलवंत सिंह, पुनीत कुमार, ललित कुमार तथा लाइब्रेरियन मंगतराम भी मौजूद रहे। सभी ने अगस्तय फाउंडेशन के प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया तथा सभी विद्यार्थियों को उनकी बताई गतिविधियों को अपनी कक्षा में प्रयोग करने का आह्वान किया।