मनोहर मैमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन फतेहाबाद में आईसीटी विभाग की ओर से वैल्यू एडिड कोर्स के अंतर्गत एडवांस कम्प्यूटर बेसिक कोर्स का आयोजन किया गया। ग्रामीण शिक्षा सोसायटी के सहयोग से आयोजित इस कोर्स में बीएड, बीएबीएड व डीएड के 19 विद्यार्थियों ने भाग लिया। 3 मार्च से शुरू हुए इस कोर्स का 9 अप्रैल को समापन हुआ। समापन समारोह में पहुंचे ग्रामीण शिक्षा के ब्रांच हैड सुरजीत कुमार व प्राचार्य डॉ. जनक रानी प्रतिभागी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए। प्राचार्य ने इस कोर्स के आयोजन को लेकर आईसीटी क्लब इंचार्ज ललित कुमार व ग्रामीण शिक्षा सोसायटी के अधिकारियों को बधाई दी। आईसीटी क्लब के इंचार्ज ललित कुमार ने बताया कि कोर्स के दौरान विद्यार्थियों को कम्प्यूटर के एडवांस सॉफ्टवेयर जैसे एमएस वर्ड, एमएस एक्सल, पॉवर प्वाइंट व अन्य बेसिक जानकारियां दी गई जोकि उनके भविष्य में काफी काम आने वाली है। ललित कुमार ने कहा कि आज हमारे जीवन में कम्प्यूटर का महत्व काफी बढ़ गई है। कम्प्यूटर के बिना मनुष्य की जिंदगी अब अधूरी-सी हो गई है। आज हर काम कम्प्यूटराइज्ड होने लगे हैं, ऐसे में विद्यार्थियों को कम्प्यूटर की एडवांस जानकारी होना बेहद जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण शिक्षा के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।