[ad_1]
एमएम शिक्षण महाविद्यालय व एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्लास्टिक मुक्त अभियान एवं वृक्षारोपण सप्ताह का समापन
फतेहाबाद।
आजादी के अमृत महोत्सव एवं कारगिल विजय दिवस मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण के लिए 23 से 29 जुलाई तक वृक्षारोपण सप्ताह एवं प्लास्टिक मुक्त अभियान के रूप में आयोजित किया गया। इस सप्ताह के दौरान एचडीएफसी बैंक व इन्वायरमेंट सस्टेनेबल मैनेजमेंट सेल के सहयोग से कॉलेज के विद्यार्थियों, एनएसएस वॉलंटियर्स व कर्मचारियों द्वारा न केवल कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया गया वहीं लोगों को भी इसके लिए जागरूक करने का प्रयास किया गया। इसके अलावा विद्यार्थियों ने प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान बारे भी लोगों को जानकारी दी और प्लास्टिक की जगह अन्य विकल्पों को अपनाने का आह्वान किया। बीएड कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने विद्यार्थियों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस पहल का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन से निपटना, वायु गुणवत्ता में सुधार और जैव विविधता को बढ़ाना है। उन्होंने इस अभियान में एचडीएफसी बैंक द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उनका आभार जताया और भविष्य में भी बैंक के साथ मिलकर आने वाली पीढि़तयों के लिए प्रकृति को संरक्षित करने का अभियान जारी रखने की बात कही। इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक से सौरभ चौधरी, उमेश मोंगा भी मौजूद रहे। अभियान के दौरान कॉलेज में 50 से अधिक पेड़ लगाए गए और प्लास्टिक का प्रयोग न करने का भी संकल्प दोहराया गया।

फोटो – फतेहाबाद। एमएम शिक्षण महाविद्यालय में पौधारोपण करते प्राचार्य, स्टाफ सदस्य व एचडीएफसी बैंक के अधिकारी।




[ad_2]

Source