मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय के विद्यार्थियों का दल तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना हुआ। इस दल में 39 विद्यार्थियों के अलावा 4 स्टाफ सदस्य टूर इंचार्ज ललित चोपड़ा, अमनप्रीत कौर, मंगतराम व पुनीत कुमार भी शामिल रहे। अपने भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने हरिद्वार, देहरादून व मसूरी के विभिन्न स्थानों पर गए। इस दौरान विद्यार्थियों ने जहां धार्मिक नगरी हरिद्वार में गंगा जी में डूबकी लगाई वहीं देहरादून और मंसूरी में प्रकृति के नजारों का आनंद लिया। टूर को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ जनक रानी व असिस्टेन्ट प्रोफेसर डॉ गुंजन बजाज ने अपनी शुभकामनाएं प्रदान कर रवाना किया।
भ्रमण के पहले पड़ाव में कॉलेज के विद्यार्थी धार्मिक नगरी हरिद्वार पहुंचे। यहां विद्यार्थियों ने जहां सर्वप्रथम गंगाजी में डूबकी लगाई वहीं इसके बाद हर की पौड़ी, माता मनसा देवी, दक्ष प्रजापति मंदिर में भी दर्शन किए। हरिद्वार में स्वामी चेतना नंद गिरी जी महाराज की कुटिया में गद्दीनशीन महंत स्वामी रामानंद गिरी जी महाराज व स्वामी कृष्णानंद जी गिरी का विशेष व्यख्यान भी हुआ इसमें स्वामी जी ने विद्यार्थियों को जीवन के 5 नियमों के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में सदाचार, माता-पिता की सेवा, हमारी सनातन सभ्यता व संस्कृति से जुड़ाव इत्यादि विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान कर अपना आशीर्वाद दिया। इसके बाद विद्यार्थियों का दल ऋषिकेश पहुंचा। यहां विद्यार्थियों ने राम झूला, जानकी झूला व परमार्थ निकेतन का भ्रमण किया वहीं रिवर रॉफ्टिंग सहित कई एडवेंचर गेम्स का भी जमकर आनंद उठाया। भ्रमण के दूसरे पड़ाव में विद्यार्थियों का दल देहरादून पहुंचा जहां उन्होंने सहशस्त्र धारा के बाद भगवान शिव के मंदिर में दर्शन किए। अगले पड़ाव में विद्यार्थी प्रकृति की गोद में बसे शहर मंसूरी पहुंचे। यहां के ठंडक भरे मौसम ने विद्यार्थियों को नई ऊर्जा से भर दिया। यहां विद्यार्थियों ने मंसूरी के माल रोड पर जहां जमकर खरीददारी की वहीं कैम्पटी फाल पर जाकर इस प्राकृतिक झरने का भी आनंद लिया। टूर के सफल समापन व कुशल आयोजन के लिए टूर इंचार्ज ललित चोपड़ा व अन्य स्टाफ सदस्यों को प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने बधाई दी।