मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में बी.एड. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा बी.एड. व डीएलएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधन समिति के उपप्रधान संजीव बत्रा व प्राचार्या डॉ. जनक रानी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के सम्मान में बहुत ही सुंदर वे आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया वहीं विभिन्न प्रकार के गेम्स व टाइटल प्रदान करके उनको विदाई दी। द्वितीय वर्ष की पूजा ने अपने 2 साल के अनुभव को सांझा किया और अपने जूनियर्स को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के मंच संचालन की भूमिका राहुल, जैस्मिन और रितु ने निभाई।
बी.एड. से अर्चना व पूजा को मिस फेयरवेल और नरेंद्र को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। डी.एल.एड. से मिस फेयरवेल ज्योति व साहिल को मिस्टर फेयरवेल का खिताब से नवाजा गया। इस अवसर पर उपस्थित समस्त स्टाफ सदस्यों ने द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी व जीवन के प्रत्येक स्तर पर कामयाबी मिले, ऐसी प्रभु से कामना की। इस अवसर पर महाविद्यालय में पूर्व छात्र संघ की ओर से पूर्व विद्यार्थी मिलन समारोह यानि एलुमनी मीट करवाई गई। पूर्व छात्रों ने महाविद्यालय में आयोजित बी.एड. द्वितीय वर्ष की विदाई पार्टी में भी हिस्सा लिया और उन्हें भावी जीवन की शुभकामनाएं देते हुए उनके साथ अपने जीवन के अनुभव सांझा किये। इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ के प्रधान प्रदीप कुमार, उप प्रधान अनिल इन्दल के साथ पूर्व छात्र संघ के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। महाविद्यालय के प्रबंधन समिति के उपप्रधान संजीव बत्रा, प्राचार्या डॉ. जनक रानी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे और पूर्व विद्यार्थियों से महाविद्यालय की प्रगति संबंधी विषयों पर चर्चा की। महाविद्यालय की ओर से इस कार्यक्रम का संचालन पूर्व छात्र संघ के प्रभारी सुमन बिश्नोई और सुनीता तलवाड़ के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।