मनोहर मैमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, फतेहाबाद में आज रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में एचआईवी/एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और समुदाय में एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इससे संबंधित भ्रांतियों को दूर करना था। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंची डॉ. सुनीता सोखी व डॉ. मदन लाल वर्मा ने विद्यार्थियों को एचआईवी/एड्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी व क्लब इंचार्ज पुनीत कुमार ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत रेड रिबन क्लब द्वारा आयोजित चार प्रतियोगिताओं रंगोली, पोस्टर मेकिंग, मेहंदी और भाषण प्रतियोगिता से हुई। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और एचआईवी/एड्स से संबंधित महत्वपूर्ण संदेशों को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया। रंगोली में जहां जागरूकता के रंगों से आकर्षक आकृतियां उकेरी गई, वहीं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने प्रभावशाली संदेशों के माध्यम से एचआईवी/एड्स के प्रति समाज की सोच को बदलने का प्रयास किया। मेहंदी प्रतियोगिता में भी जागरूकता के संदेशों को खूबसूरती से उकेरा गया। भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने एचआईवी/एड्स से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखे और इस बीमारी के प्रति समाज में व्याप्त गलत धारणाओं को दूर करने का आह्वान किया।
इसके अलावा कॉलेज परिसर में रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर में डेंटल चेकअप, नेत्र जांच और ब्लड टेस्ट जैसी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई। इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों और स्थानीय समुदाय को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. भरत भूषण ने एचआईवी/एड्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी और इस बीमारी से बचाव के तरीकों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक रहने और समाज में इस बीमारी के बारे में फैली गलत धारणाओं को दूर करने के लिए प्रेरित किया। अन्य वक्ताओं ने भी एचआईवी/एड्स के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने का आह्वान किया।
प्रतियोगिता के यह रहे परिणाम
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीएड कॉलेज की कुमकुम ने प्रथम, महिला कॉलेज भोडिय़ाखेड़ा की पायल ने द्वितीय तथा बीएड कॉलेज की हरजीत ने तृतीय स्थान पाया। मेहंदी प्रतियोगिता में बीएड कॉलेज से सोनिया, कुमकुम तथा जशनप्रीत कौर ने बाजी मारी। रंगोली प्रतियोगिता में एमएम पीजी कॉलेज से नमन ने प्रथम, बीएड कॉलेज से पूजा व सिमरन ने द्वितीय तथा राजकीय व.मा. विद्यालय अलीका टीम ने तृतीय स्थान पाया। स्पीच कम्पीटिशन में दीक्षा ने प्रथम, एमएम पीजी कॉलेजसे आदित्य ने द्वितीय तथा बीएड कॉलेज से राहुल ने तृतीय स्थान पाया।