मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय फतेहाबाद के बीएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थी प्रैक्टिकल ट्रेनिंग को लेकर शहर के विभिन्न स्कूलों में शिक्षण अभ्यास कर रहे हैं। एमएम शिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने बताया कि 18 जनवरी से शुरू हुआ टीचिंग प्रशिक्षण का यह कार्यक्रम 23 फरवरी तक चलेगा। इसको लेकर कॉलेज के विद्यार्थियों के अलग-अलग 4 समूह बनाए गए हैं। इन समूहों में बीएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थी फतेहाबाद के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च विद्यालय बस्ती भीमा व राजकीय मिडल स्कूल बस्ती भलाडिय़ा में शिक्षण अभ्यास में लगे हैं। इस दौरान विद्यार्थियों को टीचिंग का बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके, इसको लेकर महाविद्यालय से प्रत्येक समूह के साथ दो-दो सहायक प्राध्यापकों की भी ड्यूटी लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि इन स्कूलों में सभी विद्यार्थियों को शिक्षण के वास्तविक अनुभवों से अवगत करवाया जा रहा है। टीचिंग के साथ-साथ विद्यार्थियों को विभिन्न स्कूल गतिविधियों में भी भाग लेने का मौका मिल रहा है। इसके साथ ही विद्यार्थियों को उनकी शिक्षण फाइल भी उनके साथ गए प्राध्यापकों द्वारा पूरी करवाई जा रही है। डॉ. जनक रानी ने इन विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि समय-समय पर इन स्कूलों का निरीक्षण भी किया जा रहा है। शिक्षण अभ्यास इंचार्ज डॉ. नरेन्द्र कुमार द्वारा विद्यार्थियों को आने वाले हर समस्या का हल किया जा रहा है। टीचिंग अभ्यास को लेकर बीएड के विद्यार्थियों में भी काफी उत्साह पाया जा रहा है।