मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में बीएड के नये सत्र 2024-26 का शुभारंभ दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम (6-7 सितंबर) को किया गया। इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम में महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा महाविद्यालय की गतिविधियों, उपलब्धियों और पाठ्यकम सम्बंधित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। नये सत्र का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जनकर रानी द्वारा मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को नए सत्र के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के प्रथम दिन अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ गुंजन बजाज ने बीएड के विद्यार्थियों को कोर्स के बारे में जानकारी दी और सभी विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों का एक दूसरे से परिचय करवाया गया।इसके बाद महाविद्यालय सहायक प्रोफेसर सुमनलता ,डॉ. नरेन्द्र,डा कमला जोशी , कम्प्यूटर अनुदेशक ललित कुमार, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर समय-समय पर आयोजित किए जाने वाले शैक्षणिक भ्रमण, कॉलेज मैगजीन, क्लब व एसोसिएशन, इंटर्नशिप व प्रैक्टिकल, टीचिंग प्रैक्टिस,प्रोग्राम लर्निंग आउटकम व कोर्स लर्निंग आउटकम पर बात रखी। कार्यक्रम के दूसरे दिन अस्सिटेंट प्रोफेसर,बलवंत सिंह , अमनप्रीत, मंगतराम, पुनीत कुमार, चन्द्र तलवाड़ व मदन लाल द्वारा बी.एड. पाठ्यक्रम, एग्जाम, सांस्कृतिक व सह-पाठ्यगामी गतिविधियों, लाइब्रेरी, एनएसएस, स्पोर्ट्स, फीस व बस पास जैसे महत्वपूर्ण विषयों से अवगत करवाया। इस दो दिवसीय बीएड ओरिएंटेशन कार्रूक्रम के सफल समापन के लिए महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने समस्त स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि सत्र के आरंभ में इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को बेहतर तैयारी करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने का काम करते हैं।