मनोहर मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, फतेहाबाद में आज दो विशेष मूल्य वर्धित पाठ्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। ये पाठ्यक्रम छात्रों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस बारे जानकारी देते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने बताया कि पहला पाठ्यक्रम ‘बिजनेस कम्युनिकेशन और भाषाई निपुणता’ पर आधारित है, जिसका आयोजन साहित्य विभाग द्वारा किया गया। इस पाठ्यक्रम की इंचार्ज रेखा ने छात्रों को व्यापारिक संचार की महत्ता और भाषाई कौशल के महत्व पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह पाठ्यक्रम छात्रों का आत्मविश्वास और व्यावसायिक दक्षता को बढ़ाने में काफी सहायक साबित होगा। इसके अलावा दूसरा पाठ्यक्रम ‘मानसिक स्वास्थ्य’ पर आधारित है, जिसे खेल और योगा क्लब के इंचार्ज पुनीत द्वारा संचालित किया गया। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित करते हुए छात्रों को मानसिक संतुलन बनाए रखने और तनाव को प्रबंधित करने के तरीकों की जानकारी दी। डॉ. जनक रानी ने कहा कि दोनों पाठ्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों को न केवल शैक्षणिक बल्कि व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में भी प्रगति के लिए तैयार करना है। उन्होंने दोनों पाठ्यक्रमों की सराहना करते हुए छात्रों से इन पाठ्यक्रमों का पूरा लाभ उठाने का आग्रह किया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों में इन दोनों पाठ्यक्रमों को लेकर काफी उत्सुकता नजर आई।