बीएड कॉलेज की पूजा बंसल यूनिवर्सिटी में रही प्रथम, मुस्कान और प्रीति ने भी मारी बाजी
फतेहाबाद।
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा द्वारा घोषित बीएड द्वितीय वर्ष के परिणाम में फतेहाबाद के एमएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन की छात्राओं का दबदबा कायम रहा। इस परीक्षा में कॉलेज की छात्रा पूजा बंसल ने 85.43 प्रतिशत अंक लेकर यूनिवर्सिटी में पहला स्थान हासिल किया। इसके अलावा मुस्कान ने 83.29 प्रतिशत अंक लेकर कॉलेज में दूसरा तथा प्रीति ने 82.86 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान हासिल किया। इस शानदार परिणाम से कॉलेज में खुशी की लहर है। कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान राजीव बत्रा, सचिव विनोद मेहता एडवोकेट, उपप्रधान संजय बत्रा व प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने अव्वल रही छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्या ने बताया कि इससे पूर्व बीएबीएड के परिणाम में भी कॉलेज की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी टॉप 10 में से 4 स्थानों पर कब्जा जमाया था। उन्होंने कहा कि कॉलेज में अनुभवी शिक्षकों की टीम ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर उचित मार्गदर्शन कर हमेशा यूनिवर्सिटी रिजल्ट में अपने कॉलेज की पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। विद्यार्थियों को यहां किताबी ज्ञान के साथ-साथ प्रैक्टिकल पर भी जोर दिया जा रहा है। यही कारण है कि कॉलेज के विद्यार्थी हर बार की तरह इस बार भी यूनिवर्सिटी में टॉपर रहे हैं।