[ad_1]
बीएड कॉलेज में तीज महोत्सव, पूजा और मनीषा ने सजाई सबसे सुंदर मेहंदी
फतेहाबाद।
फतेहाबाद मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में हरियाली तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। तीज के उपलक्ष्य में कॉलेज में मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बीए बीएड के नए और पुराने सत्र के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और हाथों पर शानदार डिजाइनों में मेहंदी सजाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने विद्यार्थियों को तीज की बधाई देते हुए कहा कि तीज के त्यौहारी का पौराणिक महत्व है। यह हमारे सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्यों को प्रदर्शित करता है। ऐसे त्यौहारों को मनाने से युवा अपनी संस्कृति और परम्पराओं से जुड़ते हैं। उन्होंने छात्राओं द्वारा सजाई मेहंदी की प्रशंसा करते हुए हमारे सांस्कृतिक त्यौहार व संस्कृति को संभाल कर रखने का संदेश दिया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका स्टाफ सदस्यों में से सुनीता तलवार व सुमनलता ने निभाई। इसके साथ विद्यार्थियों ने नाच-गाकर गीत उत्सव मनाया। प्रतियोगिता में बीए बीएड द्वितीय वर्ष से पूजा और मनीषा ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया वहीं बीए बीएड प्रथम वर्ष से सीता ने द्वितीय तथा बीए बीएड प्रथम वर्ष से ही नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॉलेज प्राचार्या ने विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया।
#teej #utsav #Mehdi #competition #lotsoffun #cdlu #mmpgcollege #education #College #teacher
[ad_2]
Source