मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में आज वार्षिक एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया। इन खेलों को लेकर कॉलेज के विद्यार्थियों में काफी उत्साह नजर आया और उन्होंने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वार्षिक एथलेक्टिक्स मीट का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी द्वारा किया गया। उन्होंने खिलाडिय़ों से खेल को खेल भावना से खेलने का आह्वान करते हुए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से जहां शारीरिक विकास होता है वहीं विद्यार्थियों को शिक्षा के तनाव से भी राहत मिलती है। विद्यार्थियों को खेलों में बढ़चढ़ कर भागीदारी करनी चाहिए।
शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष व प्रतियोगिता के इंचार्ज प्रो. पुनीत सहारण ने बताया कि थ्री लैग रेस में रूमन और सुदेश ने प्रथम, डिम्पल और नेहा ने द्वितीय तथा महक और पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लेमन रेस में रमनदीप, जतिन और लवकुश तथा सेक रेस में सचिन, लवकुश और अंकित ने क्रमश पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। लंबर कूद प्रतियोगिता के लडक़ों के वर्ग में लवकुश, राहुल और सचिन ने जबकि लड़कियों में सुदेश, पूजा और गीता प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही। अंत में रस्साकसी प्रतियोगिता करवाई गई, जिसको लेकर विद्याथ्ज्र्ञियों में काफी जोश दिखा। अंत में शानदार प्रदर्शन करने पर लवकुश और सुदेश को बेस्ट एथलीट के अवार्ड से सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर प्राचार्य डॉ. जनक मेहता ने विजेता खिलाडिय़ों को मेडल और ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया और प्रतियोगिताओं के सफल संचालन के लिए स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।