मनोहर मेमोरियल शिक्षण संस्थान में आज एनएसएस यूनिट एवं ईएसएमसी सैल के संयुक्त तत्वाधान पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस अभियान का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. जनक रानी ने कॉलेज परिसर में पौधारोपण कर किया। इस अवसर पर कॉलेज के स्टाफ सदस्यों एवं एनएसएस स्वयंसेवकों के द्वारा विभिन्न प्रकार के मौसमी पौधों का रोपण किया गया और इनकी देखभाल का भी संकल्प लिया। विद्यार्थियों को पौधारोपण के प्रति जागरूक करते हुए प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने कहा कि वृक्ष न केवल पर्यावरण को संतुलित करते हैं बल्कि धरती पर रहने वाले सभी जीवों के जीवन की भी रक्षा करते हैं। वास्तव में यह स्वयं धूप में खड़े रहकर हमें छाया प्रदान कर हमें यह संदेश भी देते हैं कि यदि कष्ट उठाकर भी किसी की सहायता करनी पड़े तो करनी चाहिए इसलिए आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष तो अवश्य लगाए। एनएसएस इंचार्ज डॉ. कमला जोशी ने स्वास्थ्य की दृष्टि से पेड़ों की महत्ता के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि पौधारोपण हम सब की सामाजिक व नैतिक जिम्मेवारी है, इसलिए आप सभी अधिक से अधिक पौधारोपण करें तथा अपने परिजनों व दोस्तों को इसके लिए प्रेरित करें। पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण बहुत ही जरूरी है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने शपथ ली कि हम सभी भविष्य के दिनों में पर्यावरण की रक्षा के लिए तत्पर रहेंगे एवं ना पेड़ काटेंगे और ना लोगों को काटने देंगे।