विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस फतेहाबाद द्वारा एमएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में सडक़ सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कॉलेज के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. गुंजन बजाज ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश में हर साल लाखों लोगों को सडक़ हादसों में अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। इन सडक़ हादसों का सबसे बड़ा कारण यातायात नियमों की पालना न करना है। उन्होंने कहा कि आमजन सख्ती से यातायात नियमों की पालना करे तो इन सडक़ हादसों को रोका जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे दोपहिया वाहन चलाते हुए हैलमेट और चार पहिया वाहन चलाते हुए सीट बैल्ट का अवश्य प्रयोग करें। निर्धारित सीमा से तेज वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। उन्होंने यातायात पुलिस द्वारा युवाओं को ट्रेफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शुरू की गई इस मुहिम की सराहना की। प्रथम चरण में हुई लिखित परीक्षा में बीएड कॉलेज से 179 विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा के बाद प्राप्त अंकों के आधार पर सर्वाधित अंक प्राप्त करने वाले तीन विद्यार्थियों का चयन किया गया, इनमें बीएबीएड तृतीय वर्ष से सक्षम, बीएबीएड द्वितीय वर्ष से पूजा रानी व तृतीय वर्ष से नैन्सी शर्मा शामिल रही। यह तीनों विद्यार्थी अब आगामी दिनों में होने वाली द्वितीय चरण की प्रतियोगिता में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।