[ad_1]
बीएड कॉलेज में हिन्दी दिवस पर ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता, भूना कॉलेज की शीनू रही प्रथम
कॉलेज में हिन्दी पुस्तकों की लगाई गई प्रदर्शनी, विद्यार्थियों ने नई-नई पुस्तकों बारे हासिल की जानकारी
फतेहाबाद।
मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में हिंदी दिवस के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय महाविद्यालय ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें विभिन्न राज्यों के महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का संचालन महाविद्यालय के हिंदी विभाग के इंचार्ज सुमन बिश्नोई व सहायक सदस्य डॉ. ज्योति व प्रवक्ता सुनीता तलवाड ने किया। ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियो में गुरू द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन भूना की शीनू प्रथम, एमएम पीजी कॉलेज फतेहाबाद के हिमांशु ने द्वितीय तथा एमएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन फतेहाबाद की सिमरन वर्मा व चितकारा यूनिवर्सिटी, पंजाब की छात्रा इशिका ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को 1 हजार, 700 व 500 का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका एमएम पीजी कॉलेज फतेहाबाद से डॉ. मीनाक्षी कोहली, सहप्राध्यापक हिन्दी विभाग ने निभाई।
इसके अलावा हिन्दी दिवस पर पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग द्वारा हिन्दी पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई गई। महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ सभी विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी का लाभ उठाया और नई-नई पुस्तकों के बारे में जाना। प्रदर्शनी में हिन्दी साहित्य, लघुकथाएं सहित विभिन्न प्रकार की पुस्तकें प्रदर्शित की गई। हिन्दी प्रवक्ता सुमनलता ने हिन्दी की महता बारे विस्तार से बताया। प्रतियोगिता व प्रदर्शनी की सफलता पर प्रबंधक समिति के चेयरमैन आत्म प्रकाश बत्रा, प्रधान राजीव बत्रा, उपप्रधान अशोक तनेजा, सचिव विनोद मेहता एडवोकेट, उपाध्यक्ष संजीव बत्रा व महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने इंचार्ज व महाविद्यालय के स्टाफ को एवं विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और भविष्य में इस तरह के आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया।






[ad_2]

Source