मनोहर मैमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में शोध कमेटी की ओर से ‘एक्शन रिसर्च’ पर एक कार्यशाला का आयोजन करवाया गया। शोध कमेटी इंचार्ज डॉ. कविता रानी की देखरेख में आयोजित इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के तौर पर डाइट मताना, फतेहाबाद से डॉ. सुनीप व डॉ. सुनील कड़वासरा ने भाग लिया। उन्होंने अपने वक्तव्य में एक्शन रिसर्च पर बहुत ही सरल शब्दों एवं उदाहरणों के माध्यम से समझाया। यह कार्यशाला टीम टीचिंग के माध्यम से दोनों वक्ताओं द्वारा करवाई गई। वक्ताओं ने भावी शिक्षकों को वास्तविक कक्षा में आने वाली समस्याओं का किस तरह से समाधान किया जाता है, इस बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने छात्रों के सवालों का भी जवाब दिया और उनकी समस्याओं का समाधान भी बहुत अच्छे तरीके से किया गया। शोध कमेटी इंचार्ज डॉ. कविता रानी ने एक्शन रिसर्च की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि एक्शन रिसर्च के मुख्यत: चार बिंदू हमें ध्यान में रखने चाहिए, जिसमें योजना, कार्य, अवलोकन और चिंतन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार हम एक्शन रिसर्च के माध्यम से विद्यालयी स्तर के छात्रों की व्यक्तिगत और अधिगम सम्बंधी समस्याओं का आसानी से समाधान कर सकते हैं। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने आए हुए वक्ताओं का धन्यवाद किया और कार्यशाला के सफल संचालन पर शोध विभाग की टीम को बधाई दी। अंत में वक्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया।