[ad_1]
मनोहर मेमोरियल शिक्षण महाविद्यालय फतेहाबाद के मनोविज्ञान विभाग की तरफ से वर्ल्ड मेन्टल हेल्थ डे के अवसर पर एक व्यख्यान का आयोजन किया गया। इस व्यख्यान में महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ कविता बत्रा ने ppt के माध्यम से व बहुत ही आकर्षक तरीके से सोशल मीडिया व अन्य कारणों से हमारे मानसिक पटल पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव व इनसे बचने के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। क्लब इंचार्ज श्री सतीश कुमार ने डॉ कविता बत्रा का आभार प्रकट किया।
[ad_2]
Source