[ad_1]
मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय फतेहाबाद में हरियाणा एड्स कन्ट्रोल सोसायटी फतेहबाद की ओर से आज आगनवाड़ी वर्कर को HIV Aids पर ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रोफेसर सुनीता जी ने सम्बोधित करते हुए बताया कि HIV एड्स को खत्म करने में आप का रोल बहुत अहम है क्योंकि आगनवाड़ी वर्कर की पहुच हर घर तक होती है। इसलिए आप HIV के बारे में लोगो को जागरूक करे ताकि HIV एड्स से जिला फतेहबाद को मुक्त किया जा सके सुनीता जी ने बताया कि एड्स का कोई इलाज नही है। बस इस को जागरूक नामक टिके से ही खत्म किया जा सकता है इस मौके पर फतेहबाद नागरिक हॉस्पिटल के एड्स परामर्श दाता रमेश ढाका गुलाब जी द्वारा आगनवाड़ी वर्कर को ट्रेनिंग दी गई ।




[ad_2]

Source