मनोहर मेमोरियल शिक्षण महाविद्यालय, फतेहाबाद में आज दिनांक 13 फरवरी, 2024 को अपने परिसर में बसंत पंचमी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ पाक कला तथा पतंग बनाओ व उड़ाओ प्रतियोगिता के आयोजन के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलन और पूजा-अर्चना के साथ हुई। इसके बाद छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर निर्णायक मंडल की भूमिका डा. कमला जोशी, मैडम अमनप्रीत कौर,सतीश सर व पुनीत सर ने निभाई। पाक कला प्रतियोगिता में टीम ए प्रथम स्थान, टीम सी द्वितीय व टीम बी तृतीय स्थान पर रही। पतंग उड़ाओ प्रतियोगिता में सचिन व हर्ष की टीम ने सबसे ऊंची पतंग उड़ा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। नेहा व डिंपल की टीम द्वितीय तथा सुरेंद्र व रिंकू की टीम तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर डा. कमला जोशी ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को ज्ञान की प्राप्ति के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्या डा. जनक रानी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बसंत पंचमी ज्ञान, विद्या और कलाओं के उत्सव का प्रतीक है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे शिक्षा को गंभीरता से लें और अपने जीवन में सफलता प्राप्त करें।
इस कार्यक्रम का संचालन डा. ज्योति व मैडम रेखा द्वारा किया गया। कुल मिलाकर, बसंत पंचमी का यह उत्सव ज्ञान और उत्साह से भरा हुआ था।