आज दिनाक 13.01.2024 को मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय, फतेहाबाद में लोहड़ी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी उपस्थित स्टाफ सदस्यों एवम् विद्यार्थियों ने पवित्र मंत्रोउच्चारण के साथ लोहड़ी दीप को प्रज्वलित कर पवित्र अग्नि के समक्ष आहुति डाली I इस अवसर पर महाविद्यालय कार्यसमिति के अध्यक्ष श्री राजीव बत्रा, जनरल सेक्रेटरी श्री विनोद मेहता, महाविद्यालय उपाध्यक्ष संजीव बत्रा, मनोहर मेमोरियल एजुकेशन सोसाइटी के सदस्य नरेश सरदाना, अतिथि अंजू बत्रा, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जनक रानी, मनोहर मैमोरियल पी.जी. महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ. गुरु चरण दास, ए. ओ. एस.एस. मल्होत्रा एवं अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियो, स्टॉफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ लेने के साथ-साथ सभी को प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण से सम्बंधित जानकारी दी I विद्यार्थियों ने लोहड़ी के गीत गाये व पंजाब का पारंपरिक गिद्दा एवम् भांगड़ा प्रस्तुत किया। आध्यात्मिक प्रकोष्ठ के इंचार्ज सुनीता तलवाड ने लोहड़ी के महत्व के बारे बताया समस्त प्रबंधक समिति के सदस्यों व महाविद्यालय के प्राचार्या ने आज के सफल आयोजन के लिए इंचार्ज सुनीता तलवाड, अमनप्रीत कौर, डॉ ज्योति सहित समस्त स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों को लोहड़ी व मकर संक्रांति की बधाइयाँ दी।