राष्ट्रीय पोषण माह-प्रधानमंत्री की समग्र पोषण योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष सितंबर महीने में कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को जागरूक करने का काम किया जाता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य कुपोषण को दूर करना, बेहतर पोषण एवं स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देना है। इस श्रृंखला को आगे बढ़ते हुए एमएम शिक्षण महाविद्यालय के स्पोट्र्स एवं योग क्लब तथा कम्युनिटी केयर क्लब के संयुक्त तत्वाधान में एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर अस्सिटेंट प्रोफेसर सतीश कुमार ने भाग लिया। उन्होंने विद्यार्थियों को पोषण आहार पद्वतियो में सुधार करने एवं स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देने के विषय में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि युवावस्था जीवन का सबसे सक्रिय एवं महत्वपूर्ण काल होता है। इस दौरान शरीर तेजी से विकसित होता है तथा विभिन्न शारीरिक एवं मानसिक परितर्वन के साथ ऊर्जा के स्त्रोत एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में पौष्टिक आहार का महत्व ओर भी बढ़ जाता है।
स्पोटर्स और योग क्लब के इंचार्ज पुनीत कुमार ने भी विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। कम्युनिटी क्लब के इंचार्ज डॉ. कमला जोशी ने विद्यार्थियों को पोषण से संबंधी शपथ दिलाई और उन्हें राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने आह्वान किया। प्रधानाचार्य डॉ. जनक रानी ने कहा कि पौष्टिक आहार से तात्पर्य ऐसे संतुलित आहार से हैं जिसमें सभी आवश्यक पोषक तत्वों का संतुलित मिश्रण होता है, जैसे कि कार्बोहाइड्रेटस, प्रोटीन, वसा, विटामिन्स, मिनरल्स एवं फाइबर। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वह कैसे स्वस्थ जीवन शैली एवं पौष्टिक आहार को अपना राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकते हैं। प्राचार्य ने सभी स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद करते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्रीय पोषण माह की बधाई दी एवंसभी के स्वास्थ्य जीवन की कामना की।