मनोहर मेमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ एवं यौन उत्पीड़न सेल की ओर राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर लैंगिक संवेदनशीलता विषय पर व्याखान करवाया गया । इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ. कविता रानी ने विद्यार्थियों को लैंगिक समानता के प्रति जागरूक किया और छात्र-छात्राओं को विभिन्न लैंगिक पहचानों से अवगत करवाते हुए बताया कि आज हमें लैंगिक संवेदनशीलता को जीवन के हर पहलू में शामिल करने की जरूरत है। व्याख्यान में लिंग आधारित भेदभाव और पुरातन धारणाओं के कारणों और समाधानों पर भी चर्चा की। इस संपूर्ण गतिविधि का संचालन महिला प्रकोष्ठ के प्रभारी श्रीमती सुमन बिश्नोई और डॉ कमला जोशी के द्वारा किया गया।