मनोहर मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, फतेहाबाद में विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जो महाविद्यालय की अकादमिक कमेटी के तत्वावधान में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना और उनकी ज्ञानवर्धक क्षमता को विकसित करना था।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में सक्षम व पूजा (B.A.B.Ed. 3rd Year) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर अनमोल (B.A.B.Ed. 1st Year), पूनम (B.A.B.Ed. 2nd Year) और सिमरनजीत (B.Ed. 1st Year) रहे। वहीं, तृतीय स्थान पर प्रिया रानी (B.Ed. 1st Year), हरमन मान (B.A.B.Ed. 2nd Year) और अनमोल (B.A.B.Ed. 1st Year) रहे।
महाविद्यालय की प्राचार्या ने विद्यार्थियों की सहभागिता की सराहना की और विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास को बढ़ावा मिलता है और उनके ज्ञान का विस्तार होता है।