विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हरियाणा पुलिस द्वारा जिला स्तर पर सडक़ सुरक्षा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। फतेहाबाद में जिला पुलिस द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय की टीम ने कड़े मुकाबले में द्वितीय स्थान हासिल किया है। कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने इस शानदार उपलब्धि के लिए टीम में शामिल तीनों विद्यार्थियों सक्षम, नैन्सी और पूजा के अलावा टीम इंचार्ज ललित कुमार को बधाई दी है। प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने बताया कि ट्रेफिक पुलिस जिला फतेहाबाद द्वारा डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता के लेवल 4 में एमएम शिक्षण महाविद्यालय की टीम ने इंचार्ज ललित कुमार की देखरेख में भाग लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि पर विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने टीम इंचार्ज ललित कुमार व विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में न केवल ट्रेफिक नियमों को लेकर जागरूकता आती है वहीं युवाओं के जागरूक होने से बढ़ते सडक़ हादसों को भी रोका जा सकता है।