मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय के बीएड प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी अपना शिक्षण अभ्यास कार्यक्रम पूरा करके महाविद्यालय लौट आए। बीएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने अपनी इंटर्नशिप के दौरान 16 सप्ताह तक अलग-अलग स्कूलों में अपना शिक्षण अभ्यास किया। इनकी इंटर्नशिप 2 नवम्बर से शुरू हुई थी जोकि 20 फरवरी तक चली। इस इंटर्नशिप को लेकर विद्यार्थियों में भी काफी उत्साह नजर आया।
एमएम शिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने बताया कि बीएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए भी 22 दिवसीय शिक्षण अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। 18 जनवरी से शुरू होकर यह कार्यक्रम 20 फरवरी तक चला। इसमें बीएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने 22 दिनों तक शहर के चार प्रमुख विद्यालयों राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वाल्मीकि चौक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहाबाद, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय बस्ती भीमा और राजकीय मिड स्कूल, बस्ती बुडलाडिया, फतेहाबाद में अपना शिक्षण अभ्यास कार्यक्रम को पूरा किया। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने वास्तविक शिक्षण का अनुभव तथा अन्य विद्यालयी गतिविधियों का भी अनुभव प्राप्त किया। महाविद्यालय के स्टाफ द्वारा भी समय-समय पर इन विद्यार्थियों के शिक्षण अभ्यास का निरीक्षण किया गया और इन्हें मोटिवेट किया गया। प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने शिक्षण अभ्यास कार्यक्रम से लौटे विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए बताया कि एनसीटीई के अनुसार इंटर्नशिप और शिक्षण अभ्यास बीएड पाठ्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इससे विद्यार्थियों को वास्तविक शिक्षण अनुभव होता है। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को उनके इस अभ्यास के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर बधाई दी। शिक्षण अभ्यास कार्यक्रम के अंतिम दिन विद्यार्थियों द्वारा सभी स्कूलों में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूलों के प्राचार्य और स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे। उन सभी ने बीएड के इन विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षण अभ्यास कार्यक्रम के पूरा होने पर बधाई दी। इंटर्नशिप और टीचिंग प्रैक्टिस के इंचार्ज डॉ. नरेन्द्र कुमार ने शिक्षण अभ्यास कार्यक्रम में सहयोग के लिए सभी विद्यालयों के प्राचार्य व स्टाफ का धन्यवाद किया और कहा कि इनके सहयोग के बिना इस शिक्षण अभ्यास कार्यक्रम को पूरा करना असंभव था। इस अवसर पर मौजूद कॉलेज स्टाफ सदस्यों ने भी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।