[ad_1]
स्थानीय मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय फतेहाबाद में आज आजादी के अमृत महोत्सव के रुप में स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर एम.एम. ऐजुकेशन सोसाइटी के प्रधान श्री राजीव बतरा, शिक्षण महाविद्यालय के उप-प्रधान श्री संजीव बतरा, एम.एम.पी.जी. महाविद्यालय के प्राचार्य डा. गुरुचरण दास, महाविद्यालय की प्राचार्या डा. जनक रानी व समस्त स्टाॅफ सदस्यों व विद्यार्थियों द्वारा राष्टीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर एन.एस.एस. प्रभारी डा. कमला जोशी के नेतृत्व में उपस्थित समूह ने पंचप्रण प्रतिज्ञा ली तथा वीरों का वंदन किया और उनके द्वारा दी गई कुर्बानियों को याद करते हुए उन्हें नमन किया। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा देश-भक्ति के नारे लगाते हुए एकता, अखण्डता तथा आपस में भाईचारा बनाए रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या डा. जनक मैहता ने समस्त अतिथियों, स्टाॅफ सदस्यों व विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी व कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए इंचार्ज अमनप्रीत कौर, डा. ज्योति व डा. कमला का आभार प्रकट किया।

#happy #independenceday2023 #AazadiKaAmritMahotsav #MeriMaatiMeraDesh #freedom #Aazadi #vandematram #JaiHind #cdlu #education #college #teacher #mmpgcollege






[ad_2]

Source