मनोहर मेमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में आज (02.01.25) स्वामी दयानंद हाऊस की साप्ताहिक प्रार्थना थी जिस में बी.एड एवं डी.एल एङ के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें विद्यार्थियों ने नव वर्ष के आगमन के उपलक्ष्य में अपने विचार कविता एवं गीत के माध्यम से प्रस्तुत किए , एवं नई स्फूर्ति के साथ नए वर्ष का स्वागत किया।