मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय फतेहाबाद में सांस्कृतिक विभाग एवं भारतीय ज्ञान प्रणाली विभाग द्वारा लोहड़ी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम को लेकर कॉलेज के विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों में काफी उत्साह नजर आया। इस अवसर पर एमएम एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष राजीव बत्रा, कोषाध्यक्ष कैलाश बत्रा, उपप्रधान अशोक तनेजा, एजुकेशन कॉलेज के उपप्रधान संजीव बत्रा, रमिता बत्रा, अंजू बत्रा, उषा बत्रा, बिन्दू बत्रा, एमएम पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास, एसएस मल्होत्रा, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जनक रानी की मौजूदगी में बीएबीएड की मेधावी छात्रा नैन्सी द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ लोहड़ी को प्रज्वलित किया गया, जिसके बाद मैनेजमेंट सदस्यों ने पवित्र अग्नि में आहुति डाली। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने लोहड़ी के गीत गाये वहीं पंजाब का पारंपरिक गिद्दा एवं भांगड़ा प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समां बांध दिया। बीएबीएड के विद्यार्थियों कोमल, मुकेश, अनिशा, मुस्कान, कविता, किरण और नैन्सी ने जहां पंजाबी गीतों पर धमाल मचाया वहीं मुकेश और पूजा ने हरियाणवीं गीत पर डांस प्रस्तुत कर समां बांध दिया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत गिद्दा ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्लास्टिक बैग की जगह कपड़े के बैग का इस्तेमाल करने की शपथ भी दिलाई गई। प्रधान राजीव बत्रा व अन्य पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों व स्टाफ को लोहड़ी व मकर संक्रांति की बधाई दी। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने आज के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम इंचार्ज अमनप्रीत कौर एवं ललित कुमार, स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों को लोहड़ी व मकर संक्रांति की बधाई दी।