मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय फतेहाबाद में मनोविज्ञान विभाग की तरफ से एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में श्री सुरेन्द्र पाल, राजकीय मॉडल स्कूल चण्डीगढ में कार्यरत एवं पूर्व प्रवक्ता मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय फतेहाबाद ने मुख्य वक्ता के रुप में शिरकत की। उन्होंने मनोवैज्ञानिकके विभन्न टेस्ट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा. जनक रानी ने कहा कि इस तनावपूर्ण समय में मनोविज्ञान की समझ के द्वारा हम जीवन को बेहतर ढंग से जीने की कला सिखते है। उन्होंने श्री सुरेंद्र पाल का धन्यवाद करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार की वर्कशॉप महाविद्यालय में लगाते रहे के लिए आग्रह किया। वर्कशॉप के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय प्राचार्या ने इंचार्ज डॉ. गुंजन बजाज को भी तहेदिल बधाई प्रदान की।
Sorry, nothing found.