[ad_1]
मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब की टीम ने एच.आई.वी. वायरस व नशे के जागरुकता कार्यक्रम में जिला स्तरीय नाटक प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इसके साथ ही महाविद्यालय के छात्र प्रदीप कुमार को सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागिता दर्ज करवाने के लिए विशेष सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा. जनक रानी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि नशा व एच.आई.वी. हमारे समाज के लिए एक विनाशकारी समस्या है, जिसके कारण सबसे ज्यादा शिकार किशोर होते है। इन समस्यों से छुटकारा पाने का एक मात्र उपाय जागरुकता है। उन्होंने कहा कि समाज में इस तरह के कार्यक्रमों में मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय हमेशा अपनी भागीदारी दर्ज करवाता रहा है तथा भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों में महाविद्यालय की भागीदारी रहेगी।
[ad_2]
Source