[ad_1]
नई शिक्षा नीति को लेकर एमएम शिक्षण महाविद्यालय में 6 दिवसीय वर्कशॉप 21 से, देशभर से विशेषज्ञ लेंगे भाग
फतेहाबाद।
मनोहर मैमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा एमएम पीजी कॉलेज फतेहाबाद के सहयोग से 6 दिवसीय फैकल्टी डेवेलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। नई शिक्षा नीति-2020 में शैक्षणिक परिवर्तन विषय पर 21 से 26 अगस्त तक इस वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविता रानी एवं डॉ. भव्या मुखी ने बताया कि यह वर्कशॉप यूनिवर्सिटी, कालेज एवं स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों व प्रशासकों को नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप शिक्षा को लागू करने में सहायक सिद्ध होगी। वर्कशॉप में अनेक विशेषज्ञों द्वारा नई शिक्षा नीति की विभिन्न पहलूओं पर प्रकाश डाला जाएगा। कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने बताया कि वर्कशॉप में एमएम एजुकेशन सोसायटी फतेहाबाद के चेयरमैन आत्मप्रकाश बत्रा के मुख्य संरक्षक व एमएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन के उपप्रधान संजीव बत्रा संरक्षक होंगे। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर प्रो. आरती गौड, डीन ऑफ कॉलेज सीडीएलयू सिरसा भाग लेंगी वहीं मुख्य वक्ता प्रो. वंदना पूनियां, डीन एवं हैड, डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन एचआरडीसी, जीजेयू हिसार होंगी। वर्कशॉप में प्रो. सोदामिनी मेनन केरला, डॉ. विनोद शनवाल, गौतम बुद्धा यूनिवर्सिटी ग्रेडर नोएडा, डॉ. गौरव सिंह, सैंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा महेन्द्रगढ़, प्रो. नवेदिता हुड्डा, सीडीएलयू सिरसा, डॉ. राजकुमार सीडीएलयू सिरसा, डॉ. प्रगट सिंह गरचा लुधियाना, डॉ. सोनल छाबड़ा फरीदाबाद, डॉ. सोनम बंसल गुरूग्राम, डॉ. इन्द्रजीत दत्ता नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद, डॉ. सुशांत नागपाल, गुजरात यूनिवर्सिटी, प्रो. प्रतिभा मखीजा फतेहाबाद, डॉ. कृष्ण कांत अलीका अपने विचार रखेंगे। वर्कशॉप की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में आयोजन कमेटी सदस्य डॉ. जनक रानी, एमएम पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास, डॉ. कविता रानी, डॉ. भव्या मुखी, डॉ. ज्योति चौधरी के अलावा डॉ. गुंजन बजाज, सुमन बिश्नोई, अमनप्रीत, डॉ. नरेन्द्र कुमार, डॉ. मोनिका, सुनीता तलवार, सुनीता रानी, ललित कुमार, डॉ. कमला जोशी व रेखा भी मौजूद रहे।

Registration Link: https://forms.gle/eyKfZAiF1NZadrEF8

#FDP2023 #NEP2020 #FacultyDevelopmentProgram #sixday #newpoilcy #cdlu #mmpgcollege #education #college #teacher



[ad_2]

Source