[ad_1]
बीएड कॉलेज में क्षेत्रीय भाषाओं में कहानी सुनाओ, गायन और अंताक्षरी प्रतियोगिताओं का आयोजन
कहानी सुनाओ में पूजा, गायन में पविता तो अंताक्षरी में बीएबीएड द्वितीय वर्ष की टीम रही अव्वल
फतेहाबाद।
एमएम शिक्षण महाविद्यालय में भारत सरकार द्वारा की गई पहल भारतीय भाषा उत्सव के अनुरूप क्षेत्रीय भाषाओं में कहानी सुनाओ, गायन और अंताक्षरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का संचालन डॉ. कविता बत्तरा व कुमारी रेखा ने साहित्य विभाग तथा स्वामी विवेकानंद हाऊस के साथ मिलकर किया। इन प्रतियोगिता को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह था और विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लिया व अपनी-अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में सुंदर गीत व कहानियां सुनने के साथ-साथ नैतिक संदेश भी दिया। अंताक्षरी प्रतियोगिता में तो सभी बच्चों का उत्साह जोरों पर था। प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. कमला जोशी व प्रवक्ता सुनीता तलवाड़ ने निभाई। कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में बीएबीएड प्रथम वर्ष से पूजा ने प्रथम, बीएड प्रथम वर्ष से राहुल ने द्वितीय तथा बीएबीएड प्रथम वर्ष से अस्मिता ने तृतीय स्थान पाया। गायन प्रतियोगिता में बीएड द्वितीय वर्ष से पविता ने पहला, बीएबीएड द्वितीय वर्ष से नैन्सी ने दूसरा तथा बीएड प्रथम वर्ष से अमरज्योति व बीएबीएड प्रथम वर्ष से पिंकी ने तीसरा स्थान पाया। अंताक्षरी प्रतियोगिता में चार टीमों बीएड प्रथम वर्ष, बीएबीएड द्वितीय वर्ष, तथा बीएबीएड प्रथम वर्ष सैक्शन ए व सैक्टन बी की टीमें बनाई गई। इसमें टीम-2 ने प्रथम, टीम 4 ने द्वितीय व टीम 3 ने तृतीय स्थान पाया। विजेताओं को बधाई देते हुए कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है ताकि विद्यार्थी इस तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी क्षेत्रीय भाषाओं के महत्व को समझ सकें।
[ad_2]
Source