[ad_1]
शानदार रहा एमएम शिक्षण महाविद्यालय का परिणाम, बीएड में पूजा बंसल रही प्रथम
फतेहाबाद।
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा द्वारा घोषित किए गए बीएड प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम में फतेहाबाद के मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा है। कॉलेज की छात्रा पूजा बंसल 76.71 प्रतिशत अंक लेकर कॉलेज में प्रथम, मुस्कान 76 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय तथा एकता रानी ने 74.57 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है। इस शानदार परिणाम से कॉलेज प्रांगण में खुशी का माहौल रहा। कॉलेज प्राचार्या ने शानदार परिणाम के लिए विद्यार्थियों व परीक्षा इंचार्ज को बधाई दी और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। महाविद्यालय प्रबंधक समिति के समस्त सदस्यों ने भी अव्वल रहे विद्यार्थियों को बधाई दी वहीं इसके लिए स्टाफ सदस्यों द्वारा करवाई गई मेहनत के लिए भी उनकी पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि एमएम शिक्षण महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम हर साल की तरह इस साल भी शानदार रहा है। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रबंधक समिति का प्रयास रहा है कि कॉलेज में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए हर तरह की सुविधाएं व उच्च प्रशिक्षित स्टाफ की नियुक्ति की जाए। स्टाफ सदस्यों की मेहनत का ही परिणाम है कि आज कॉलेज के विद्यार्थी सीडीएलयू में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।
[ad_2]
Source