[ad_1]
अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर बीएड कॉलेज में विशेष कक्षाएं, पूर्व छात्रों ने भी साझा की महत्वपूर्ण जानकारियां
फतेहाबाद।
मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय फतेहाबाद में अध्यापक पात्रता परीक्षा की तैयारी के लिए 20 से 28 नवम्बर तक विशेष कोचिंग कक्षाएं लगाई गई। कैरियर मार्गदर्शन विभाग और पूर्व छात्र संघ की ओर से महाविद्यालय के बीएड के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित इन विशेष कक्षाओं में काफी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। कक्षाओं का शुभारंभ पूर्व छात्र संघ के प्रधान प्रदीप बिश्नोई द्वारा हरियाणा क्षेत्र से जुड़े ज्ञान और उससे संबंधित सभी प्रश्नों को समाहित करते हुए किया गया। इसी कड़ी में महाविद्यालय की पूर्व छात्र प्रमिला ने भी हिंदी शिक्षा शास्त्र का ज्ञान छात्र-छात्राओं के साथ साझा किया। महाविद्यालय के अनुभवी स्टाफ सदस्यों डॉ. कविता बत्रा, डॉ. गुंजन बजाज, सुमन बिश्नोई, बलवंत सिंह, सुनीता रानी के द्वारा भी विद्यार्थियों को अध्यापक पात्रता परीक्षा की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। उन्होंने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा के पिछले साल के पेपर की प्रैक्टिस कर सकते हैं। परीक्षा के दौरान शांत और कॉन्फिडेंट रहने की कोशिश करें। स्टडी करते समय छोटे-छोटे नोट्स बना सकते हैं, जो लास्ट मिनट प्रीप्रेशन में भी मदद करेंगे। स्टडी मैटेरियल के अच्छी बुक्स का चयन करें, ताकि विषयों को समझने में आसनी हो। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने सभी विद्यार्थियों को अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस सम्पूर्ण गतिविधि का संचालन करियर मार्गदर्शन विभाग प्रभारी डॉ. गुंजन बजाज व पूर्व छात्र संघ प्रभारी सुमन बिश्नोई द्वारा किया गया।
[ad_2]
Source