मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में 10 जनवरी 2024 को विश्व हिंदी दिवस मनाया गया I इस दिन विभाग प्रभारी डॉ. ज्योति व प्रोफेसर रेखा द्वारा एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I इस प्रतियोगिता का विषय हिंदी व्याकरण, हिंदी साहित्य रहा I विषय यह सोच कर रखा गया कि आगे इससे बच्चों को अपनी राजभाषा हिंदी के आधार के बारे में जानकारी प्राप्त होगी व हिंदी विषय में उनकी रुचि भी उत्पन्न होगी I इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं कॉलेज में होती रहनी चाहिए, इससे बच्चों का ज्ञान भी बढ़ता है और बच्चे अपनी राजभाषा से भी परिचित होंगे I इसमें निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. मोनिका, डॉ. कमल जोशी, प्रोफेसर सुनीता तलवार व लाइब्रेरियन मंगत सर ने निभाई I इस प्रतियोगिता में 6 टीमें बनाई गई जिसमें टीम-B प्रथम स्थान, टीम-D द्वितीय, टीम-E और F तृतीय स्थान पर रही I इस अवसर पर एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया।