मनोहर मेमोरियल शिक्षण संस्थान में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का शुभारंभ किया गया जिसमें डॉक्टर कविता बत्रा ने सभी विद्यार्थियों को एनएसएस कैंप की शुभकामनाएं दी और आज कैंप के प्रथम दिवस पर झालानिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए रवाना किया । एनएसएस वॉलिंटियर्स ने झलनिया के स्कूल में तथा हेल्थ सेंटर में जाकर सफाई एवं पौधारोपण कियाऔर सरकार के द्वारा चलाए जा रहे पोलियो ड्रॉप्स के अभियान में एक रैली निकाली और पोलियो के प्रति लोगों को जागरूक किया lएनएसएस इंचार्ज डॉ कमला जोशी ने स्कूल के प्रिंसिपल एवं अन्य अध्यापक गण डॉ गुंजन बजाज श्रीमती सुमन लता श्री मंगतराम एवं सभी विद्यार्थियों का इस पहले दिन के कैंप के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया ।