मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय फतेहाबाद में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की ओर से विस्तार व्याख्यान करवाया गया, जिसका मुख्य विषय ‘महिला अधिकारों के विषय में जागरूकता’ रहा, इसमें मुख्य वक्ता श्रीमती रेखा अग्रवाल महिला संरक्षण अधिकारी एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी फतेहाबाद से रही I उन्होंने अपने इस व्याख्यान में महिला अधिकारों के साथ घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 और बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के विषय में भी विद्यार्थियों को जागरूक किया और बताया कि आज बड़ी संख्या में महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार हैं, लेकिन जागरूकता की कमी के कारण वह कोई कदम नहीं उठा पाती हैं I इसलिए आवश्यकता है कि आप स्वयं भी जागरूक बने और अपने आस-पड़ोस में भी जागरूकता फैलाएँ I आज के इस विशेष दिवस के अवसर पर नई चेतना, पहल बदलाव की योजना के तहत हिंसा उन्मूलन के जागरूकता अभियान में भागीदारी निभाने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया I इस सम्पूर्ण गतिविधि का संचालन महिला प्रकोष्ठ प्रभारी सहायक प्रोफेसर श्रीमती सुमन बिश्नोई द्वारा किया गया I कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद किया और सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी I