मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग द्वारा ‘विश्व पुस्तक दिवस’ के अवसर पर वॉल मैगजीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन पुस्तकालयध्यक्ष मंगत कम्बोज के कुशल नेतृत्व में किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विषयों जैसे नारी सशक्तिकरण, नशा उन्मूलन, दहेज प्रथा, स्वच्छ भारत, कैशलेस सिस्टम आदि को शामिल किया गया था। इस प्रतियोगिता में बी.एड. और बी.ए.बी.एड. के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया अनेक अनेक पोस्टरों के माध्यम से उपरोक्त विषयों को प्रदर्शित किया। कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए पोस्टरों का अवलोकन किया और पोस्टरों के माध्यम से दिए गए संदेश पर विद्यार्थियों की सराहना की। इस प्रतियोगिता में निर्मला ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं हरजीत कौर द्वितीय तथा पलक व पूजा ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका सहायक प्रोफेसर डॉ. नरेन्द्र कुमार, अमनप्रीत कौर और रेखा रानी ने निभाई। प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनको आगे भी इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने संदेश में विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने की अपील की। इस अवसर पर कॉलेज के समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।