25 मई 2024 के लोकसभा चुनावों में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को लेकर जिले में चल रही स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मनोहर मेमोरियल कॉलेज आफ एजुकेशन फतेहाबाद के 30 विद्यार्थियों की टीम रेड क्रॉस क्लब और रेड क्रॉस सोसाइटी , फतेहाबाद ‘के संयुक्त तत्वाधान में अपना पूरा योगदान दे रहे है। कार्यक्रम में कॉलेज के एनएसएस के वॉलिंटियर्स ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया और लोकतंत्र के इस महापर्व को उत्साह से मनाते हुए अपने माता-पिता व आस-पड़ोस के लोगों को भी मतदान केंद्र तक ले जाकर उनसे मतदान करवाया और उनके साथ सेल्फी भी ली । विद्यार्थियों ने बुजुर्ग व असहाय लोगों को मतदान करवाने में उनकी सहायता की । साथ ही विद्यार्थियों ने मतदान कार्यकर्ताओं की भी सहायता की । एनएसएस वॉलिंटियर्स के द्वारा लोगों को समझाया गया कि वे नि:स्वार्थ सेवा से बिना किसी लोभ-लालच के अपने विवेक के साथ अपने मत का प्रयोग करके चुनाव का पर्व, देश का गर्व को धूमधाम से मनाए ताकि मजबूत लोकतंत्र की स्थापना की जा सके। प्रिंसिपल डॉ. जनक रानी के द्वारा सभी एनएसएस वॉलिंटियर्स और विद्यार्थियों की बहुत सराहना की गई ।रेड क्रॉस सोसाइटी फतेहाबाद के द्वारा विद्यार्थियों को निस्वार्थ सेवा भाव से कार्य करने के लिए प्रशंसा पत्र भी प्रदान किए जाएगें।