मनोहर मेमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में आज एनएसएस, स्पोर्टस और योगा क्लब के संयुक्त तत्वधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार के योगासनों का अभ्यास किया गया। इसके बाद एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा कॉलेज प्रकरण को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता अभियान भी चलाया गया और अपने जीवन में योग और स्वच्छता को शामिल करने का संकल्प लिया। कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए योग के महत्व पर प्रकाश डाला और कार्यक्रम के सफल आयोजन पर क्लब इंचार्जों को धन्यवाद किया। एनएसएस इंचार्ज डॉ. कमला जोशी एवं स्पोर्टस एवं योगा इंचार्ज पुनीत सहारण ने विद्यार्थियों को योग एव स्वच्छता के महत्व के बारे में समझाया। उन्होंने कहा कि योग मानव जाति के लिए एक महान उपहार है जो हमें बेहतर रहने और अपने स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है। जब आप योग का अभ्यास करते हैं तो आपमें धैर्य का स्तर भी बढ़ता है जो नकारात्मक विचारों को दूर रखने में भी मदद करता है। इस अवसर पर डॉ. नरेंद्र कुमार, मंगत कुमार सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे और विद्यार्थियों को योग व स्वच्छता के बारे में जागरूक किया।