एमएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में ‘डिजिटल युग में इनोवेटिव असेसमेंट स्ट्रेटेजीज’ पर वैल्यू-एडेड कोर्स का शुभारंभ हुआ। इस कोर्स की शुरुआत डॉ. कविता रानी ने की। इस कोर्स को लेकर विद्यार्थियों में पहले दिन से ही बहुत उत्साह देखा गया। डॉ. कविता रानी ने एक रोचक कहानी के माध्यम से असेसमेंट के महत्व को समझाया, जिससे छात्रों की रुचि जागृत हुई। इसके बाद उन्होंने असेसमेंट के विभिन्न प्रकारों और उनके महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। सत्र के दौरान, छात्रों ने स्व-आकलन के रूप में स्वॉट यानि ताकत, कमजोर, अवसर और खतरे का विश्लेषण किया। अंत में, छात्रों से एक्जिट टिकट्स के माध्यम से उनकी सीख, कठिनाइयां और आगे के सीखने के इच्छित विषयों के बारे में जानकारी ली गई। इस कोर्स के पहले दिन ने छात्रों को नई दिशा में सोचने और सीखने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने विद्यार्थियों को इस कोर्स के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।