मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय फतेहाबाद में हरियाली तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। तीज के उपलक्ष्य में कॉलेज में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बीएड व बीएबीएड के नए व पुराने सत्र के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, और अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरूआत प्राचार्या डॉ. जनक रानी द्वारा मां सरस्वती के आगे पूजा अर्चना करके की गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न गीतों पर प्रस्तुत किए गए डांस ने जहां उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया वहीं छात्राओं द्वारा झूला झूलकर सावन के मौसम का आनंद लिया गया। तीज उत्सव में बीएबीएड की छात्रा निर्मला ने तीज के आध्यात्मिक महत्व के बारे में बताया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने गीत, डांस, गिद्दा के द्वारा अपनी प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. नरेंद्र कुमार, रेखा एवं सतीश कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर ने निभाई। विजेता रहे विद्यार्थियों को प्राचार्या द्वारा सम्मानित भी किया गया। कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों को तीज पर्व की शुभकामनाएं दी और अपनी संस्कृति व परंपरा को संजोए रखने का संदेश दिया।