हमारी आन-बान-शान का प्रतीक राष्?ट्रीय ध्?वज तिरंगा जब लहराता है तो हम सभी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। उसका केसरिया, सफेद और हरा रंग, मन में साहस, त्?याग और देशभक्ति का भाव जागृत करता है। यह बात मनोहर मैमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने विद्यार्थियों द्वारा शहर में निकाली गई तिरंगा यात्रा को रवाना करते हुए कही। कॉलेज की एनएसएस यूनिट इंचार्ज डॉ. कमला जोशी के नेतृत्व में निकाली गई इस यात्रा में एनएसएस कैडे्टस व विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हाथों में तिरंगा थामे विद्यार्थी कॉलेज से नागरिक अस्पताल होते हुए रतिया रोड पर पहुंचे और स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शहरवासियों से घर-घर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा लगा कर आजादी के इस पावन पर्व को भव्य उत्सव की भांति मनाने की अपील की। तिरंगा यात्रा के दौरान विद्यार्थियों द्वारा भारत माता की जय, वंदे मातरम् के लगाए गए जयघोषों से पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में डूबा नजर आया। एनएसएस इंचार्ज डॉ. कमला जोशी ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा त्याग बलिदान, शांति और एकता का प्रतीक है जो हर भारतवासी को गौरवान्वित करता है। उन्होंने कहा कि देश की सीमा पर मुस्तैदी से तैनात हमारे वीर जवान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की सुरक्षा एवं आन-बान-शान के लिए रात दिन सीमा पर देश के दुश्मनों पर पैनी नजर रखे हुए हैं। वीर जवानों द्वारा दिए गए बलिदान के कारण ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। ऐसे वीर जवानों को हम शत-शत नमन करते हैं। इस अवसर पर स्टाफ सदस्य डॉ. नरेन्द्र, अमनप्रीत कौर, सुनीता तलवार, डा. गुंजन बजाज, ललित कुमार, पुनीत, सतीश सहित अनेक स्टाफ सदस्य भी रैली में शामिल हुए।