मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय फतेहाबाद में आजादी के अमृत महोत्सव ‘हर घर तिरंगा’ के रुप में स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जनक रानी, एलुमनी सहित समस्त स्टॉफ सदस्यों व विद्यार्थियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. कमला जोशी के नेतृत्व में उपस्थित विद्यार्थियों ने सामूहिक ड्रिल की तथा वीरों का वंदन करते हुए उनके द्वारा दी गई कुर्बानियों को याद करते हुए उन्हें नमन किया। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा देश-भक्ति के नारे लगाते हुए एकता, अखण्डता तथा आपस में भाईचारा बनाए रखने का संकल्प लिया। स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ और सांस्कृतिक विभाग की ओर से छात्रों और पूर्व छात्रों द्वारा ध्वजारोहण किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश भक्ति के गीतों, नृत्य, कविताओं द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर पूर्व विद्यार्थी मिलन समारोह भी रखा गया, जिसमें महाविद्यालय के पूर्व छात्रों ने अपने समकालीन सत्र और विद्यार्थियों व गुरुजनों से मिलकर अपने जीवन के अनुभव सांझा किये। पूर्व विद्यार्थियों में पूर्व छात्र संघ के प्रधान प्रदीप कुमार ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर पूर्व विद्यार्थियों द्वारा बताया गया कि महाविद्यालय में बिताए प्रत्येक पल में उन्होंने बहुत कुछ सीखा, जो आज भी उनकी प्रगति में सहयोग दे रहा है। महाविद्यालय उपप्रधान संजीव बत्रा, प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने पूर्व विद्यार्थियों से महाविद्यालय की प्रगति संबंधी विषयों पर चर्चा की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय की ओर से इस कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक विभाग की प्रभारी अमनप्रीत कौर, पूर्व छात्र संघ के प्रभारी सुमन बिश्नोई और सुनीता तलवाड के द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।