मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में हाउस डिस्प्ले बोर्ड डेकोरेशन कम्पीटिशन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कॉलेज के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने-अपने हाउस के अनुसार डिस्प्ले बोर्ड को बेहद खूबसूरत ढंग से सजाया। कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने विद्यार्थियों द्वारा डैकोरेट किए गए हाउस डिस्प्ले बोर्ड का अवलोकन किया और विद्यार्थियों द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को अपने छिपे हुए हुनर को दिखाने का मौका मिलता है। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका मंगत कम्बोज व मोनिका ने निभाई। निर्णायक मंडल द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद हाउस ने प्रथम, एपीजे अब्दुल कलाम हाऊस ने द्वितीय तथा स्वामी दयानंद हाऊस ने तृतीय स्थान हासिल किया जबकि रविन्द्र नाथ टैगोर हाऊस ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। अंत में कॉलेज के प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व आगे भी इसी प्रकार के प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।