आज मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में सी.आई.आर.डी. विभाग के तत्वाधान में मैनेंजमेंट-स्टाॅफ मिटिंग का आयोजन किया गया। इस मिटिंग की अध्यक्षता महाविद्यालय के उप-प्रधान श्री संजीव बतरा ने की। उन्होंने मिटिंग के दौरान कहा कि आगामी 21 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक विश्वविद्यालय के कैलेंडर के अनुसार महाविद्यालय में अवकाश रहेंगा तो इन अवकाश के दिनों में प्रत्येक स्टाॅफ सदस्य अवश्य अपने आप को अपडेट करें। उन्होंने स्टाॅफ सदस्यों को इन दिनों में कुछ रिसर्च पेपर/बुक्स लिखनने के लिए प्रेरित किया व उन्हें अच्छे जरनल्स में छपवाने का आग्रह किया। उन्होंने महाविद्यालय की लाइब्ररेरी में गीता प्रैस गोरखपुर की कुछ अच्छी किताबों को खरीदने के साथ-साथ फरवरी में लगने वाले विश्व पुस्तक मेले से भी कुछ रेयर बुक्स लाने का सुझाव दिया। इसके साथ-साथ उन्होंने प्रत्येक स्टाॅफ सदस्य से कहा कि वे इन अवकाश के दिनों में अपने-अपने हाउस के विद्यार्थियों के लिए प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक किसी भी माध्यम से अवश्य संपर्क में रहें ताकि उन्हें अपने विषयों से सम्बन्धित कोई दिक्कत आती है तो उसका समाधान तुरंत किया जा सकें। इस अवसर पर स्टाॅफ सदस्यों द्वारा भी महाविद्यालय से सम्बन्धित काफी सुझाव रखे गए ताकि आगामी दिनों में उन्हें क्रियान्वित कर विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक सुविधाएं प्रदान की जा सके। मिटिंग के अंत में महाविद्यालय प्राचार्या डा. जनक रानी ने मिटिंग के सफल आयोजन व कुशल मार्गदर्शन के लिए श्री संजीव बतरा व समस्त स्टाॅफ सदस्यों का धन्यवाद किया।