मनोहर मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य समाज में भाषाई और सांस्कृतिक विविधता के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस प्रतियोगिता का कुशल आयोजन डॉ. ज्योति और मैडम रेखा ने किया।
कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह दिन हमें याद दिलाता है कि हमारी मातृभाषाएँ हमारे सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न हिस्सा हैं और इनका संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में अनेक भाषाएं बोली जाती हैं और हर भाषा में अपनी विशेषता और संस्कृति की अद्वितीयता है। मातृभाषा न केवल संवाद का माध्यम है, बल्कि यह व्यक्ति की पहचान और समाज की मूलभूत संरचना का भी हिस्सा है, इसलिए इसे सहेजना और आगे बढ़ाना हम सभी की जिम्मेदारी बनती है। सभी विद्यार्थियों व आम लोगोंं से आग्रह है कि वे अपने-अपने समुदाय में मातृभाषा को सम्मान देने और उसके संरक्षण में सक्रिय योगदान दें। इस दिन को हम केवल भाषाओं का सम्मान करने के रूप में न देखें, बल्कि इसे हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के एक अवसर के रूप में मनाए। निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने मातृभाषा को लेकर अपने विचारों को विस्तार से लिखा। इस प्रतियोगिता में बीएबीएड तृतीय वर्ष से पूजा ने प्रथम, बीएबीएड तृतीय वर्ष से सिमरन व बीएबीएड प्रथम वर्ष से कुमकुम ने संयुक्त रूप से दूसरा तथा बीएबीएड द्वितीय वर्ष की लिवांशी ने तीसरा स्थान हासिल किया।